नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊः -प्रदेश के मद्य निषेध विभाग द्वारा मादक पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम को चित्रित करती हुई पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 जून 2019 को जनपद गाज़ियाबाद में किया जा रहा है।
मद्यनिषेध विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागी अपना पंजीकरण 21 जून 2019 सायं 05ः00 बजे तक मेरठ क्षेत्र के क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी कार्यालय और गाजियाबाद के जिला मद्य निषेध एवं समाजोत्थान कार्यालय मे करा सकते हैं। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें किसी भी आयुवर्ग के छात्र या छात्रायें, महिला या पुरूष भाग ले सकते हैं। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए श्री आर0एल0 राजवंशी, क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, मेरठ क्षेत्र फोन नम्बर- 0121-2643940 मोबाइल नम्बर- 9451410428 व श्री अमिताभ यादव जिला मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, गाज़िया बाद मोबाइल नम्बर- 9582857325 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ