लोकसभा में सत्तादल और विपक्षी सांसदों के बीच नारों का मुक़ाबला



 


नई दिल्ली  - सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नवनिर्वाचित सासंदों के साथ हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी शपथ ली. इस दौरान कुछ सांसदों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे लगाए जिसके जवाब में ओवैसी ने हाथ से इशारा करते हुए और तेज नारे लगाने को कहा। 


ओवैसी ने  शपथ से पहले कहा कि उम्मीद है सांसद संविधान और मुज़फ़्फ़रपुर में बच्चों की मौत को भी याद रखेंगे।  शपथ पूरी होने के बाद ओवैसी ने जय भीम-जय मीम, अल्लाह हू अकबर और जय हिंद का नारा लगाया। 


उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को संस्कृत में शपथ ली. शपथ के बाद उन्होंने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाए।  इसी दौरान संसद में मौजूद कुछ सांसदों ने मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे भी लगाए.


तृणमूल कांग्रेस के नेता जब शपथ लेने आए तो उन्होंने 'जय श्रीराम' के नारों का जवाब जय काली और जय दुर्गा से दिया। 


वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे  - https://www.youtube.com/watch?v=p0cWhTutAuw&feature=youtu.be 


 


टिप्पणियाँ