केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी दी


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2019 नामक विधेयक को पेश करने की मंजूरी दी है। यह विधेयक विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2019 (2019 का 12) का स्‍थान लेगा। यह विधेयक संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।


 


विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम, 2005 की धारा 2 की उप-धारा (v) में संशोधन के बाद, केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित ट्रस्ट या कोई कंपनी विशेष आर्थिक क्षेत्रों में अपनी कोई इकाई स्थापित करने की अनुमति प्राप्‍त करने के बारे में विचार करने की पात्र होगी।


टिप्पणियाँ