होमगार्ड्स जवानों के प्रषिक्षण भत्ते एवं कल्याण कोश में बढ़ोत्तरी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण भत्ते में वृद्धि करते हुए 200 रु0 प्रतिदिन से बढ़ाकर 260 रुपये प्रतिदिन प्रति होमगार्ड कर दिया है।
यह जानकारी डी0जी0 होमगार्ड्स श्री गोपाल लाल मीना ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण भत्ते के अन्तर्गत होमगार्ड्स जवानों को जेब खर्च 115 रू0 के स्थान पर 160 रू0 एवं भोजन भत्ता 85 रू0 के स्थान पर 100 रू0 प्रति होमगार्ड्स प्रतिदिन की दर से देय होगा। उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण भत्ते में हुई इस वृद्धि से होमगार्ड्स जवानों में प्रषिक्षणों के प्रति रूचि के साथ-साथ, उनके मनोबल एवं क्षमता में गुणोत्तर अभिवृद्धि होगी।
श्री मीना ने बताया कि होमगार्ड्स कल्याण कोष के लिए पूर्व में 5 करोड़ रुपये प्राविधानित धनराशि थी जिसे बढ़ाकर 10 करोड़ करने की मंजूरी भी प्रदेश सरकार ने दे दी है। इस कोश से दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को आर्थिक सहायता तथा बीमार होमगार्ड्स के उपचार एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के बच्चों की षिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान है।
टिप्पणियाँ