बदायूं जनपद को 108 नम्बर की 13 एम्बुलेंस की मिली सौगात
प्रदेश के श्रम, सेवायोजन व समन्वय मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारतीय संस्कृति की पहचान योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया। सभी लोग अपने-अपने घरों में सुबह-शाम योग करें। जीवन के नियमित दिनचर्या में योग शामिल होने पर आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहेगी। उन्होंने कहा कि योग करने से तन-मन स्वस्थ रहेगा।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज बदायूं जनपद के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 5वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर तथा गुब्बारे उड़ाकर किया। योगाभ्यास कार्यक्रम के पश्चात् श्रम मंत्री ने जिला चिकित्सालय प्रांगण में 108 नम्बर की 13 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी होगा जब हर व्यक्ति स्वस्थ व निरोग रहेगा तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में खड़ा होने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को समय से मिले, इसके लिए सभी अधिकारी कमर कस लें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ जन प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियाँ