यूपी सरकार के मंत्री को फोन पर धमकी


बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी को मोबाइल फोन पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। 

बलिया कोतवाली के प्रभारी शशि मौली पांडेय ने बुधवार को बताया कि मंत्री उपेंद्र तिवारी की शिकायत पर बलिया शहर कोतवाली में पूर्व मंत्री व बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चौधरी नागा के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की अपशब्द कहने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है । 

उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि कल रात्रि मंत्री को उनके मोबाइल फोन पर अपशब्द कहे गये तथा परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई । उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।


टिप्पणियाँ