उदयपुर से अपहृत दुल्हन जयपुर में बरामद
जयपुर : उदयपुर से कथित प्रेमी और उसके साथियों द्वारा अपहृत की गई एक दुल्हन को बुधवार तड़के जयपुर से बरामद कर लिया गया।
नवविवाहिता का विवाह उदयपुर में सोमवार की रात हुआ था।
अपहरण के मुख्य आरोपी प्रियांक जींगर ने अपने दोस्तों की मदद से दुल्हन विनीता सुथार का मंगलवार सुबह उस समय अपहरण कर लिया था जब वह अपने पति क्षितिज शर्मा के साथ पति के घर जा रही थी।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि पीड़िता और मुख्य आरोपी को आज तड़के जयपुर में पकड़ा गया। आरोपी को अपहरण और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि युवती ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया था और वह अपने पति के साथ रहना चाहती है।
विश्नोई ने बताया कि मुख्य आरोपी जींगर के साथ अन्य आरोपी पुनीत नागदा, हरीश पटेल, विजय सिंह और उदय सिंह चौहान को भी गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ