टाटा पावर, महानगर गैस ने किया समझौता


नयी दिल्ली, - निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर ने ई-वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने समेत विभिन्न सेवाएं देने के लिये महानगर गैस लि. के साथ शुरूआती समझौता किया है।

टाटा पावर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत दोनों कंपनियां ग्राहक प्रबंधन सेवा, आईटी समाधान, आंकड़ों का विश्लेषण, भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित समाधान आदि में सहयोग को लेकर संभावना टटोलेंगे।

इसके अलावा दोनों कंपनियां भूमिगत संपत्ति, छतों पर लगने वाली सौर परियोजना तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये वाणिज्यिक स्तर के चार्जिंग स्टेशन / बैटरी अदला-बदली स्टेशन बनाने की संभावना भी टटोलेंगे। 

समझौते पर महानगर गैस लि. के प्रबंध निदेशक संजीव दत्त तथा टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने मुंबई में हस्ताक्षर किये।


टिप्पणियाँ