शिवसेना ने केजरीवाल पर हमले की निंदा की
मुंबई, -) शिवसेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुये ताजा हमले की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिये।
भाजपा के इस सहयोगी दल ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम किया है।
बीते सप्ताह दिल्ली में एक युवक ने केजरीवाल को एक रोड शो के दौरान उन्हेंथप्पड़ मार दिया था।
सेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' ने कहा, कि भारत में राजनीतिक एवं सामाजिक असहिष्णुता बढ़ रही है लेकिन किसी पर स्याही फेंकना या जूता उछालने (राजनीतिज्ञों पर) से किसी प्रकार का समस्या का हल नहीं निकलेगा।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली इस पार्टी ने कहा कि केजरीवाल इस तरह के करीब एक दर्जन हमलों का सामना कर चुके है। इसमें कहा गया, ''देश में वरिष्ठ राजनेताओं को अपमानित करने वाले ऐसी हरकतों को तुरंत रोक लगनी चाहिये।''
टिप्पणियाँ