शेयर बाजारों में लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट, टाटा स्टील छह प्रतिशत टूटा
मुंबई, - शेयर बाजारों में लगातार आठवें दिन शुक्रवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा। फरवरी के बाद से यह सेंसेक्स में गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है। कमजोर वैश्विक रुख और कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने से निवेशक बाजार से दूरी बनाए हुए हैं।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बेहद उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में 95.92 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 37,462.99 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,370.99 अंक का निचला स्तर और 37,721.98 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।
इसी तरह निफ्टी 22.90 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,278.90 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 11,251.05 अंक से 11,345.80 अंक के दायरे में रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1,500.27 अंक या 3.85 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 433.35 अंक या 3.69 प्रतिशत नीचे आया है।
इससे पहले दिन में अमेरिका ने चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 10 से 25 प्रतिशत करने की घोषणा की। चीन ने भी जवाबी कदम उठाने की चेतावनी दी है। हालांकि, दोनों पक्ष बातचीत की मेज पर हैं। ऐसे में निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि अंतत: दोनों में समझौता हो जाएगा।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 6.10 प्रतिशत नीचे आया। इस तरह की खबरें आई हैं कि जर्मनी की कंपनी थाइसेनक्रुप का मानना है कि यूरोपीय संघ उसके यूरोप के इस्पात कारोबार को भारत की इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के साथ विलय की योजना को 'रोक' देगा।
सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में एचसीएल टेक, यस बैंक, इंडसइंड बैंक,टीसीएस,ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड,वेदांता, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और हीरो मोटोकॉर्प में 4.07 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सबसे अधिक 2.94 प्रतिशत चढ़ गया। देश के सबसे बड़े बैंक ने बीत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 838.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।
भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक,एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर 2.09 प्रतिशत तक लाभ में रहे।
कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष पीसीजी शोध संजीव जरबादे ने कहा, ''वाहन, उपभोक्ता तथा निजी बैंकों के तिमाही नतीजों को देखकर कहा जा सकता है कि अभी तक कंपनियों परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे हैं। हम अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत देख रहे हैं।''
हालांकि, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा।
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 655.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 677.91 करोड़ रुपये की लिवाली की। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया मामूली बढ़त के साथ 69.86 प्रति डॉलर पर चल रहा था।
अन्य एशियाई बाजारों मे चीन का शंघाई कम्पोजिट 3.10 प्रतिशत चढ़ गया। हांगकांग का हैंगसेंग 0.84 प्रतिशत के लाभ में रहा। जापान का निक्की 0.27 प्रतिशत टूटा।
दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.29 प्रतिशत लाभ में रहा।
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.66 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
टिप्पणियाँ