मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार


नोएडा, -) पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार दोपहर में एक मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किया है।

पश्चिमी उ.प्र. एसटीएफ के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर में एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश बिजवा को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कुख्यात बावरिया गिरोह का है। इसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश शासन से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में एक बैंक में गार्ड की हत्या कर हुई 50 लाख रुपये की लूट में यह वांछित था। कुछ समय पूर्व थाना ईकोटेक वनक्षेत्र में इसके गिरोह के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई थी। उस घटना में भी यह बदमाश एसटीएफ के ऊपर गोली चलाता हुआ मौके से भाग गया था। जबकि इसके गिरोह के कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी। इस बदमाश के ऊपर लूटपाट व डकैती के दर्जनों मामले चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजवा घुमंतू बावरिया गिरोह का सरगना है। इसने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में कई वारदातें की हैं।


टिप्पणियाँ