नोएडा, -) पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार दोपहर में एक मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किया है।
पश्चिमी उ.प्र. एसटीएफ के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर में एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश बिजवा को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कुख्यात बावरिया गिरोह का है। इसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश शासन से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में एक बैंक में गार्ड की हत्या कर हुई 50 लाख रुपये की लूट में यह वांछित था। कुछ समय पूर्व थाना ईकोटेक वनक्षेत्र में इसके गिरोह के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई थी। उस घटना में भी यह बदमाश एसटीएफ के ऊपर गोली चलाता हुआ मौके से भाग गया था। जबकि इसके गिरोह के कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी। इस बदमाश के ऊपर लूटपाट व डकैती के दर्जनों मामले चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजवा घुमंतू बावरिया गिरोह का सरगना है। इसने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में कई वारदातें की हैं।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ