केरल में फर्जी मतदान: सीईओ ने मांगी रिपोर्ट


तिरूवनंतपुरम, -) केरल के मुख्य चुनाव अधिकारी टीका राम मीणा ने मंगलवार को ऐसी शिकायतों पर एक रिपोर्ट मांगी है, जिनमें कहा गया है कि कांग्रेस नीत यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने कन्नूर और कासरगोड संसदीय क्षेत्रों में 23 अप्रैल को कथित तौर पर फर्जी मतदान किया है। 

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ की शिकायतों को देखते हुये कन्नूर और कासरगोड के जिलाधिकारियों से यूडीएफ के सहयोगी दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के कार्यकर्ताओं के कथित तौर पर फर्जी मतदान करने की खबरों को लेकर बढ़ रहे विवाद पर एक रिपोर्ट मांगी गई है।

मीणा ने संवाददाताओं को बताया, ''फर्जी मतदान के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। हम इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से देख रहे हैं। इन शिकायतों पर रिपोर्ट मिलने के बाद गौर किया जायेगा।'' 

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने इस कथित फर्जी मतदान का 'डिजिटल साक्ष्य' जारी किया है। इसमें दिखाया गया है कि कासरगोड में एक मतदान केंद्र पर आईयूएमएल के कार्यकर्ता कथित तौर पर फर्जी मतदान कर रहे हैं।

आईयूएमएल के महासचिव केपीए मजीद ने कहा है कि पार्टी इन आरोपों पर तब गौर करेगी जब उसे स्थानीय इकाइयों से इस बाबत रिपोर्ट मिल जायेगी।

माकपा की राज्य इकाई के महासचिव कोदियारी बालकृष्ण ने मुख्य चुनाव अधिकारी की आलोचना करते हुये आरोप लगाया है कि मीणा यूडीएफ के हाथों की कठपुतली बने हुये हैं।


टिप्पणियाँ