जेट एयरवेज के शेयर 12% गिरे, दिनभर के कारोबार में एक साल के निचले स्तर को छुआ


नयी दिल्ली , - नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के शेयर बृहस्पतिवार को 12 प्रतिशत गिर गए। कंपनी को खरीदने में बोलीदाताओं के रुचि नहीं दिखाने की खबरों के बीच कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई।


निवेशकों ने सुबह कारोबार शुरू होने के साथ ही जेट एयरवेज के शेयरों की बिकवाली करना शुरू कर दिया। बंबई शेयर बाजार में जेट एयरवेज का शेयर 12.04 प्रतिशत गिरकर 134.85 रुपये पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में उसका शेयर एक समय 20.41 प्रतिशत तक गिरकर 122 रुपये पर आ गया था। यह 52 सप्ताह का निचला स्तर है।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर जेट के शेयर 11.70 प्रतिशत गिरकर 135.40 रुपये पर बंद हुआ।


बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 209.14 करोड़ रुपये गिरकर 1,531.86 करोड़ रुपये रह गया।


टिप्पणियाँ