इंडिगो को झटके से विमान उतारने के बाद खड़ा करना पड़ा ए320 नियो विमान
मुंबई , - किफायती हवाई सेवाएं देने वाली इंडिगो को अपने एक एयरबस ए 320 नियो को खड़ा करना पड़ा है। यह विमान कोच्चि से आ रहा था और नागपुर हवाई अड्डे के रन-वे पर तेज झटके के साथ उतरा।
हवाईअड्डों से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नागपुर हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई - भाषा से इंडिगो विमान के उतारने की पुष्टि की। हालांकि , एयरलाइन ने दावा किया है कि विमान ने फिर से परिचालन शुरू कर दिया है।
सूत्रों ने कहा कि इस विमान के झटके से उतरने के बाद इंडिगो को अपने इस ए 320 नियो विमान वीटी - आईएएचएस को वहां खड़ा करना पड़ गया। सहज तरीके से उतरने के लिए विमान के पीछे पहिए हवाई पट्टी को पहले स्पर्श करते है। पर इस घटना में उसका अगला पहले स्पर्श किया।
झटके के कारण विमान को नुकसान भी हुआ है।
नागर विमानन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए इस मामले को देख रहा है।
इंडिगो के प्रवक्ता ने विमान के उतरने में गड़बड़ी की बात मानी है।
टिप्पणियाँ