दिल्ली में आप और बसपा को मिला सपा का साथ
नयी दिल्ली, - समाजवादी पार्टी (सपा) ने दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के दो और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पांच उम्मीदवारों को समर्थन देने का सोमवार को ऐलान किया।
लोकसभा की सात सीटों वाली दिल्ली में सपा ने चुनाव में नहीं उतरने का फैसला किया है।
सपा के महासचिव आर एस यादव ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने निर्णय किया है कि पार्टी पूर्वी, उत्तर पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिण और चांदनी चौक सीट से लड़ रहे बसपा प्रत्यशियों को समर्थन देगी।
सपा नयी दिल्ली एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीटों पर आप पार्टी को समर्थन देगी।
बसपा ने नयी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार खड़े नहीं किये हैं।
बसपा और सपा का उत्तर प्रदेश में गठबंधन है।
दिल्ली में 12 मई को वोट डाले जायेंगे।
टिप्पणियाँ