सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत-ताइवान के कारोबारी संबंधों को मजबूत बनाएगा ताइवान एक्सपो 2019



नई दिल्ली, - ब्यूरो आफ फाॅरेन ट्रेड (एमओईए) और ताइवान की प्रमुख व्यापार विकास संस्था ताइवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल (टेट्रा) ने नई दिल्ली, भारत स्थित प्रगति मैदान में 16 से 18 मई 2019 तक 'ताइवान एक्सपो' का दूसरा सत्र आयोजित करने की घोषणा की है। नई दिल्ली में आज एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की गई। इस आयोजन का शुभारंभ होने के साथ ही कई सारे कार्यक्रम तय किए गए हैं जिनमें इंडस्ट्री फोरम, व्यापारिक बैठकें, ताइवान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और एआर तथा लक्की ड्राॅ के जरिये ताइवान डे टूर जैसे कई आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। 


          प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान टेट्रा की उप कार्यकारी निदेशक सुश्री करेन पई, राजदूत तिएन चुंग-क्वांग, भारत स्थित ताइवान आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के मनीष सिंघल, उप महासचिव और फिक्की के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख दीपक कुमार, कार्यकारी निदेशक (आईटीपीओ) तथा इनवेस्ट इंडिया की उपाध्यक्ष सुश्री मधुमिता रामानाथन उपस्थित थे।  मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए टेट्रा की उप कार्यकारी निदेशक सुश्री करेन पई ने कहा, “ताइवान के नजरिये से भारत को हम संभावनाओं से ओतप्रोत एक प्रगतिशील देश के रूप में देखते हैं। वर्ष 2028 में भारत दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाला देश बनने के साथ ही नई दिल्ली भी जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला शहर बन जाएगा। भारत का भविष्य अपार संभावनाओं से भरा हुआ है और यह एक अतुल्य स्थान है जिसकी किसी भी सूरत में ताइवान अनदेखी नहीं कर सकता। मैं भी यहां मौजूद हर व्यक्ति को बताना चाहती हूं कि ताइवानी कंपनियां, उत्पाद, टेक्नोलाॅजी और पर्यटन चैनल अपनी क्षमता प्रदर्शित करने, भारत के साथ नए संबंध बनाने तथा साथ-साथ मिलकर साझा प्रगति एवं समृद्धि लाने के लिए तैयार हैं।”
         भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “हाल के वर्षों में ताइवान और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ा है और भारत ताइवान का 16वां सबसे बड़ा कारोबारी भागीदार बन गया है। वर्ष 2018 में ताइवान और भारत के बीच द्विपक्षीय कारोबार कुल 7 अरब डाॅलर तक पहुंच गया है, यह पांच वर्षों में सर्वाधिक रहा और 2017 से इसमें 11 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है। द्विपक्षीय व्यापार निवेश भी तेजी से बढ़ा है। इस तरह की वृद्धि ताइवान की नई दक्षिणमुखी नीति और भारत की एक्ट ईस्ट नीति के बीच सफल तालमेल, सहअस्तित्व के फायदों और दोनों देशों के लोगों एवं कारोबारियों के बीच मजबूत होते रिश्तों को दर्शाती है।”
एक्सपो में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए टेट्रा ने एक संवाद कार्यक्रम भी रखा है। आगंतुक इसके ''डंतु़'' ऐप को डाउनलोड कर एक्सपो में इंटरैक्टिव गेम खेल सकते हैं। इनमें से एक गेम है ताइवान एक्सपो की बटरफ्लाई छवि को स्कैन करना और इसमें बटरफ्लाई के पंख लगाना। इन गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए आगंतुक कई आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।
         इस एक्सपो में 10 थीम पवेलियन होंगेः ताइवान एक्सेलेंस पवेलियन, ताइवान ग्रीन प्रोडक्ट्स पवेलियन, ताइवान आईओटी स्मार्ट लिविंग पवेलियन, ताइवान हेल्थकेयर पवेलियन, डिजिटल काॅमर्स पवेलियन, ताइवान बबल टी पवेलियन, ताइवान एग्रीकल्चर पवेलियन, ताइवान टूरिज्म पवेलियन, शिन्चू साइंस पार्क बायोटेक हब, सिक्स सेंसेज आॅफ ताइवान, एजुकेशन एंड टूरिज्म, आईसीटी प्रोडक्ट एंड इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, मेडिकल डिवाइसेज, हेल्थ एंड पर्सनल केयर तथा ताइवान हाई क्वालिटी प्रोडक्ट।
       इस साल ताइवान एक्सपो छह क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रहा है- स्मार्ट सिटी, स्मार्ट हेल्थकेयर, ताइवानी लाइफस्टाइल, ताइवानी कृषि, ताइवान ग्रीन टेक और शिक्षा, संस्कृति तथा पर्यटन। एक्सपो के अलावा ताइवान एक्सपो 2019 में ताइवान-भारत मेडिकल सहयोग फोरम और एयर क्वालिटी मैनेजमेंट तथा पाॅल्यूशन कंट्रोल फोरम जैसे कई उद्योग फोरम को भी शामिल किया जाएगा जिसके तहत वायु प्रदूषण नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवा जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इन फोरम में लोगों को ताइवान के चालू औद्योगिक विकास और उन क्षेत्रों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा, जिनमें दोनों देश भविष्य में भी साझेदारी कर सकते हैं। ताइवान एक्सपो 2019 द्वारा प्रदर्शनी के अच्छे कंटेंट और प्रोफेशनल सेमिनार कराने का मतलब है कि भारतीय दर्शक ताइवान के बारे में समग्र और गहरी समझ विकसित कर सकेंगे।
ताइवान एक्सपो 2019 में 130 एक्जीबिटर्स हिस्सा लेंगे जो 230 बूथों के जरिये अपने अत्याधुनिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। यह शो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया देखेंः https://www.taiwanexpoindia.com/en_US/index.html या एक्जीबिटरों के नए अपडेट तथा अन्य जानकारी के लिए कृपया फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/TaiwanExpo.India पर  जाएं।
        टेट्रा के बारे में  विदेश व्यापार को बढ़ावा देने में मदद के लिए वर्ष 1970 में स्थापित टेट्रा ताइवान की प्रमुख गैर-लाभकारी व्यापार प्रोत्साहन संस्था है। सरकार और औद्योगिक संगठनों द्वारा प्रायोजित टेट्रा उद्योगों को अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ाने में मदद करती है। ताइपे में मुख्यालय रखते हुए टेट्रा ने 1,300 विशेषज्ञों की एक टीम बनाई है और वैश्विक स्तर पर यह 60 शाखाओं के अलावा ताओयुआन, शिन्चू, ताइचुंग, ताइनान और कोहसियुंग में पांच स्थानीय कार्यालयों का संचालन करती है। ताइपे वल्र्ड ट्रेड सेंटर (टीडब्ल्यूटीसी) और ताइवान ट्रेड सेंटर (टीटीसी) के साथ टेट्रा ने विश्व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक वैश्विक नेटवर्क गठित किया है। टेट्रा अपने ताइपे मुख्यालय, शिन्चू, ताइचुंग, ताइनान और काओसियुंग के चार स्थानीय शाखा कार्यालयों और वैश्विक स्तर पर 60 विदेशी शाखा कार्यालयों में 1,200 से अधिक प्रशिक्षित विशेषज्ञों के एक पूर्ण समन्वित प्रोत्साहन एवं सूचना नेटवर्क रखती है। अपनी सहयोगी संस्थाओं ताइवान ट्रेड सेंटर (टीटीसी) और ताइपे वल्र्ड ट्रेड सेंटर (टीडब्ल्यूटीसी) के साथ टेट्रा ने प्रभावशाली प्रोत्साहन रणनीतियों के जरिये शानदार व्यापारिक अवसर निर्मित किए हैं।
ताइवान ट्रेड सेंटर, नई दिल्ली  ई-मेलः  newdelhi@taitra.org.tw


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...