भारत ने आतंकवाद, अवैध कारोबार पर रोक के लिए राष्ट्रों से सहयोग का आग्रह किया
कोच्चि, -) भारत ने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड, श्रीलंका और देश में आतंकवाद की हालिया घटनाओं ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में सीमाशुल्क प्रशासन के क्षेत्र में चुनौती पैदा की है और आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रों को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। सीमाशुल्क प्रशासन के क्षेत्रीय प्रमुखों के 20 वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष प्रणब कुमार दास ने आतंकवाद से पैदा खतरे से निपटने के लिए समय से सहयोग की जरूरत को रेखांकित किया। वर्ल्ड कस्ट्म्स आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूसीओ) एशिया/पैसिफिक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दास ने कहा, ''सीमा शुल्क प्रशासन को आतंकवाद से निपटने के लिए दूसरी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और हाल में श्रीलंका में आतंकवाद की घटनाओं से चुनौती पैदा हुयी है और समय से व्यापक सहयोग और निरंतर प्रयासों की जरूरत है। डब्ल्यूसीओ महासचिव कुनियो मिकुरिया ने भारत के दृष्टिकोण से सहमति जतायी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और अवैध कारोबार ऐसे महत्वपूर्ण विषय हैं जिसपर रोक लगाना होगा। समारोह के इतर मीडिया से बात करते हुए दास ने कहा कि जहां तक मादक द्रव्य के कारोबार की बात है संबंधित सीमा शुल्क एजेंसियां गिरोह का पता लगाने और जरूरी कदम उठाने के लिए दूसरे देशों के साथ वास्तविक समय पर सूचनाएं साझा कर रही हैं।
टिप्पणियाँ