अभिनेता-गायक मृणाल मुखर्जी का निधन
कोलकाता, - वरिष्ठ फिल्म और टीवी कलाकार मृणाल मुखर्जी का शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी लीवर की समस्या के अलावा कैंसर से भी जूझ रहे थे। उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मंगलवार को दोपहर में उनका निधन हो गया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके परिवार में गायक बेटी जो जो मुखर्जी, दूसरी बेटी मॉडल टीना मुखर्जी और अभिनेता पुत्र देवप्रिय मुखर्जी हैं।
मुखर्जी ने बांग्ला फिल्म उद्योग में पांच दशक तक कार्य किया और कई फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने कई बांग्ला टीवी सीरियलों में भी कार्य किया। वह बांग्ला रंगमंच के जाने पहचाने चेहरा थे।
टिप्पणियाँ