नयी दिल्ली, -) मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने आईएससीई की 10वीं की परीक्षा में 500 में से 498 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है।
'काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' (सीआईएससीई) ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की थी।
गुजराती को वैकल्पिक विषय चुनने वाली कजारिया ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, '' मैं अंकों से काफी खुश हूं। मैं सच कहूंगी, मैंने अच्छा किया है लेकिन मुझे इतने अंकों की उम्मीद नहीं थी।''
वहीं बंसल ने कहा कि उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था।
पंजाबी को वैकल्पिक विषय चुनने वाले बंसल ने कहा , '' मैंने इस बात का आकलन लगाया था कि मुझे कितने अंक मिल सकते हैं और यह लगभग इसके करीब था। एक तरह से कह सकते हैं कि मुझे ऐसी ही उम्मीद थी।''
वहीं 497 अंक प्राप्त कर 10 छात्र दूसरे स्थान पर रहे जबकि 496 अंक के साथ 24 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
कुल 98.54 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा में 98.12 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 99.05 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ