यह दो विचारधाराओं का चुनाव: चंद्रशेखर
जयपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव ‘दो विचारधाराओं के बीच का चयन’ है जिसमें एक तरफ राष्ट्रभक्त हैं और दूसरी तरफ देशद्रोह की धाराओं को हटाने की बात करने वाले लोग हैं ।
भाजपा जयपुर शहर की ओर से शुक्रवार को यहां आयोजित ‘‘शक्ति केन्द्र कार्यशाला’’ एवं ‘‘विजय संकल्प दिवस’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘इस चुनाव में जहां ’एक तरफ देश की पुरासम्पदाओं एवं मान-सम्मान की रक्षा करने वाले चौकीदार हैं तो दूसरी तरफ चौकीदारों को बदनाम करने वाले लोग हैं। कांग्रेस पार्टी लूट व झूठ का पुलिन्दा हैं।’ इस अवसर पर विधायक सतीश पूनियां ने कहा कि देश को लूटना ही कांग्रेस पार्टी का पेशा है और यह भारत की अस्मिता का चुनाव है।
उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सम्बन्ध में सर्वाधिक काम भारतीय जनता पार्टी ने ही किये है। हमारी सरकार ने बाबा साहेब से सम्बन्धित पंच तीर्थ बनाये, संसद भवन में उनकी फोटो लगवायी तथा प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रत्येक जिला केन्द्र पर अम्बेडकर भवन बनवाये हैं ।’’
टिप्पणियाँ