विपणन योग्‍य दिनांकित प्रतिभूतियां : अप्रैल, 2019 – सितंबर, 2019 के लिए कैलेंडर जारी


वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम छमाही के लिए भारत सरकार के उधारी यानी कर्ज संबंधी कैलेंडर के बारे में निवेशकों को अग्रिम तौर पर सूचित करने की सुव्यवस्थित प्रथा पर अमल करते हुए वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम छमाही (01 अप्रैल, 2019 से 30 अप्रैल, 2019 तक) के लिए सरकारी दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करने के लिए एक सांकेतिक कैलेंडर अधिसूचित किया जा रहा है। इस कैलेंडर को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ परामर्श कर अंतिम रूप दिया गया है।


 


















































































































भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करने के लिए कैलेंडर


(01 अप्रैल, 2019 से लेकर 30 सितंबर, 2019 तक)



क्र. सं.



नीलामी सप्‍ताह



धनराशि


(करोड़ रुपये में)



प्रतिभूति-वार आवंटन



1



01 अप्रैल- 05 अप्रैल, 2019



17,000



i) 01-04  वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



2



08 अप्रैल- 12 अप्रैल, 2019



17,000



i) 05-09 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 10-14 वर्ष, 6,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



iv) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



3



15 अप्रैल- 19 अप्रैल, 2019



17,000



i) 01-04 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



4



22 अप्रैल- 26 अप्रैल, 2019



17,000



i) 05-09 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 10-14 वर्ष, 6,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



iv) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



5



29 अप्रैल- 03 मई, 2019



17,000



i) 01-04 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



6



06 मई- 10 मई, 2019



17,000



i) 05-09 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 10-14 वर्ष,6,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



iv) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



 


































































































































































7



13 मई- 17 मई, 2019



17,000



i) 01-04 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



8



20 मई- 24 मई, 2019



17,000



i) 05-09 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 10-14 वर्ष, 6,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



iv) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



9



27 मई- 31 मई, 2019



17,000



i) 01-04 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक,4,000 करोड़ रुपये के लिए



10



03 जून- 07 जून, 2019



17,000



i) 05-09 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 10-14 वर्ष, 6,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



11



10 जून- 14 जून, 2019



17,000



i) 01-04 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



12



17 जून- 21 जून, 2019



17,000



i) 05-09 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 10-14 वर्ष, 6,000 करोड़ रुपये के लिए



iii)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



iv) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



13



24 जून- 28 जून, 2019



17,000



i) 01-04 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



14



01 जुलाई- 05 जुलाई, 2019



17,000



i) 05-09 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 10-14 वर्ष, 6,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 15-24 वर्ष,  2,000 करोड़ रुपये के लिए



iv) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



15



08 जुलाई- 12 जुलाई, 2019



17,000



i) 01-04 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए


    






























































































































































































































Calendar for Issuance of Government of India Dated Securities



 



16



15 जुलाई- 19 जुलाई, 2019



17,000



i) 05-09  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii) 10-14  वर्ष, 6,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii) 15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv) 25  वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000  करोड़ रुपये के लिए



 



17



22 जुलाई- 26 जुलाई, 2019



17,000



i) 01-04  वर्ष, 3,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii) 05-09  वर्ष, 3,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii) 10-14  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv)15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



v) 25  वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000  करोड़ रुपये के लिए



 



18



29 जुलाई- 02 अगस्त , 2019



17,000



i) 05-09  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii) 10-14  वर्ष, 6,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii) 15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv) 25  वर्ष एवं उससे अधिक,  4,000  करोड़ रुपये के लिए



 



19



05 अगस्त- 09 अगस्त , 2019



17,000



i) 01-04  वर्ष, 3,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii) 05-09  वर्ष, 3,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii) 10-14  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv)15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



v) 25  वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000  करोड़ रुपये के लिए



 



20



12 अगस्त- 16 अगस्त , 2019



17,000



i) 05-09  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii) 10-14  वर्ष, 6,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii) 15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv) 25  वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000  करोड़ रुपये के लिए



 



21



19 अगस्त- 23 अगस्त , 2019



17,000



i) 01-04  वर्ष, 3,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii) 05-09  वर्ष, 3,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii) 10-14  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv)15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



v) 25  वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000  करोड़ रुपये के लिए



 



22



26 अगस्त- 30 अगस्त , 2019



17,000



i) 05-09  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii)10-14  वर्ष, 6,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii)15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv) 25  वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000  करोड़ रुपये के लिए



 



23



02 सितंबर- 06 सितंबर , 2019



17,000



i) 01-04  वर्ष, 3,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii) 05-09  वर्ष, 3,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii) 10-14  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv)15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



v) 25  वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000  करोड़ रुपये के लिए



 



24



09 सितंबर- 13 सितंबर , 2019



17,000



i) 05-09  वर्ष, 5,000  करोड़ रुपये के लिए


   

ii)10-14  वर्ष, 6,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iii) 15-24  वर्ष, 2,000  करोड़ रुपये के लिए



 



iv) 25  वर्ष एवं उससे अधिक,  4,000  करोड़ रुपये के लिए



 


      

 


 












































25



16 सितंबर- 20 सितंबर , 2019



17,000



i) 01-04 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 05-09 वर्ष, 3,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 10-14 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



iv)15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



v) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



26



23 सितंबर- 27 सितंबर , 2019



17,000



i) 05-09 वर्ष, 5,000 करोड़ रुपये के लिए



ii) 10-14 वर्ष, 6,000 करोड़ रुपये के लिए



iii) 15-24 वर्ष, 2,000 करोड़ रुपये के लिए



iv) 25 वर्ष एवं उससे अधिक, 4,000 करोड़ रुपये के लिए



कुल



4,42,000



 



 


जैसा कि अब तक देखा गया है, कैलेंडर के दायरे में आने वाली सभी नीलामियों में गैर-प्रतिस्‍पर्धी बोली योजना की सुविधा होगी, जिसके तहत अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत निर्दिष्‍ट रिटेल या छोटे निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।


अतीत की तरह ही इस बार भी भारत सरकार के पास भारतीय रिजर्व बैंक के साथ सलाह-मशविरा करके अधिसूचित राशि, निर्गमन अवधि,परिपक्‍वता इत्‍यादि की दृष्टि से उपर्युक्‍त कैलेंडर में आवश्‍यक संशोधन करने और विभिन्‍न प्रकार के प्रपत्र (इंस्‍ट्रूमेंट) जारी करने का लचीलापन होगा। इसके अलावा गैर-मानक परिपक्वता वाले प्रपत्रों सहित विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को जारी करने और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) सम्बद्ध महंगाई से जुड़े बांडों सहित प्लोटिंग रेट बांडों (एफआरबी) को जारी करने की दृष्टि से भी उपर्युक्‍त कैलेंडर में आवश्‍यक संशोधन करने का लचीलापन होगा। ये संभावित संशोधन भारत सरकार की आवश्‍यकताओं, उभरती बाजार स्थितियों एवं अन्‍य प्रासंगिक कारकों पर निर्भर करेंगे और ये संशोधन करने से पहले बाजार को बाकायदा सूचित किया जाएगा। आवश्‍यकता पड़ने पर इस कैलेंडर में बदलाव किये जा सकते हैं। तय अवधि के दौरान कोई अवकाश पड़ जाने जैसे कारण भी इसमें शामिल हैं। इस तरह के बदलावों के बारे में जानकारी प्रेस विज्ञप्तियों के जरिए दी जाएगी।


भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार के पास नीलामी संबंधी अधिसूचना में इंगित उपर्युक्त प्रतिभूतियों में से प्रत्येक के सापेक्ष 1000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को बनाए रखने के लिए ग्रीन-शू ऑप्शन का इस्तेमाल करने का अधिकार है। हालांकि किसी भी नीलामी के अंतर्गत एक या उससे अधिक प्रतिभूतियों में ग्रीन-शू ऑप्शन या विकल्प का उपयोग नीलामी संबंधी समग्र अधिसूचित राशि के दायरे में ही करना होगा।


दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी पर भारत सरकार द्वारा 27 मार्च, 2018 को जारी सामान्‍य अधिसूचना संख्‍या एफ.4(2)-डब्‍ल्‍यूएंडएम/2018 में उल्लिखित शर्तें लागू होंगी। इसमें भारत सरकार द्वारा समय-समय पर संशोधन किया जाता है।


भारतीय रिजर्व बैंक महीने के प्रत्येक तीसरे सोमवार को नीलामी के जरिए प्रतिभूतियों की अदला-बदली भी सुनिश्चित करेगा।


 


टिप्पणियाँ