विलय से होगा आचार संहिता का उल्लंघन
बरेली। परिषदीय विद्यालयों का माध्यमिक स्कूलों के विलय के मामले पर बुधवार को उप्र जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने विलय से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन/लोक सभा चुनाव कार्य प्रभावित होने की संभावना जताई है।सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि एक ही परिसर में स्थित विद्यालयों का विलय के बाद विद्यालय का नाम परिवर्तित हो जाएगा। इससे बूथ को खोजने में मतदाता और शिक्षक दोनों ही परेशान होंगे। इसके अलावा संबंधित विद्यालय के नाम से चुनाव में संपादित होने वाले कार्यों में अड़चन आएगी। साथ ही, विद्यालयों की नई प्रबंध समिति का गठन होगा जो आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इसके अलावा बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधान का उल्लंघन होगा।
टिप्पणियाँ