वायनाड के पास धमाके में दो लोगों की मौत


वायनाड (केरल),  सुल्तान बत्तेरि के पास स्थित घर में शुक्रवार को हुए धमाके में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी।

जांच अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नईकट्टी में हुए धमाके में नसर की बीवी अमीना (35) और उसके पड़ोसी बेन्नी की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि धमाके की प्रकृति और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना के वक्त नसर घर पर नहीं था। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने धमाके की आवाज सुनी और मौके पर दोनों के क्षत-विक्षत शव देख पुलिस को सूचना दी।


टिप्पणियाँ