उर्दू विश्वविद्यालय के कुलपति ने खराब खाने पर दी सफाई, मेस का खाना खाकर बीमार हुए थे विद्यार्थी


 


उर्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. माहरुफ मिर्जा ने छात्रावास में परोसे जा रहे खाने को खाकर बीमार हुए छात्रों के मामले में सफाई दी। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि फूड इंस्पेक्टर की मदद से मामले की जांच की जा रही है जो भी सच होगा सामने आ जाएगा। हालांकि, उन्होंने खाने में किसी भी तरह की कमी होने से इंकार कर दिया। दरअसल, विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीए राजनीति विज्ञान के छात्र शाहिद को बीमार होने के बाद पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसे पेट-सीने में दर्द, डिप्रेशन की शिकायत थी। इस दौरान कई अन्य छात्रों ने भी अस्पताल पहुंचकर पेट दर्द की शिकायत की थी। इन छात्रों ने मेस के खाने में गड़बड़ी की बात कही है।

इसके बाद बृहस्पतिवार को भी छात्र शिवम शुक्ला को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस पर मेस में परोसे जा रहे खाने को लेकर कुलपति ने प्रेसवार्ता में सफाई दी। कुलपति ने कहा कि शाहिद ने भी खाने को लेकर किसी तरह की दिक्कत होने की बात नहीं की।


टिप्पणियाँ