UPSC 2018 TOPPER: पहली कोशिश और कनिष्क ने कर लिया यूपीएससी टॉप



संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी है.


इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. इस परीक्षा में सफल परीक्षार्थी आईएएस, आईपीएस और कई केंद्रीय सेवाओं के लिए चुने जाते हैं.


आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट कनिष्ट राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है.


यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में इस बार 10,468 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 759 ने अंतिम सफलता हासिल की है. सफल परीक्षार्थियों में 182 लड़कियां हैं.


टॉप 25 में से 15 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं.


 


टिप्पणियाँ