तकनीकी खामी के कारण गोएयर के दिल्ली आ रहे विमान को नागपुर में उतारा गया


नयी दिल्ली,  निजी विमानन कंपनी गोएयर के एक विमान में दबाव बनाने वाली प्रणाली में उड़ान के दौरान तकनीकी खामी आने के कारण विमान को नागपुर में उतारना पड़ा।

यह विमान शुक्रवार को बेंगलुरू से दिल्ली आ रहा था।

कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि यह ए320 सीईओ विमान था। विमान में 151 यात्री सवार थे।


टिप्पणियाँ