ताज महल में उर्स आयोजन पर प्रतिबंध की मांग, हिन्दूवादी संगठनों का प्रदर्शन


ताजमहल में शाहजहां के उर्स के आखिरी दिन युवक द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारा लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। एएसआई ने इस मामले में थाना ताजगंज में एफआईआर दर्ज करा दी है, लेकिन राष्ट्रीय बजरंग दल ने माल रोड स्थित एएसआई आफिस में प्रदर्शन और ज्ञापन सौंप ताज के अंदर उर्स के आयोजन पर रोक की मांग की है।


 

राष्ट्रीय बजरंग दल ने शनिवार को एएसआई आफिस पर ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा, लेकिन शनिवार अवकाश के कारण यहां कोई अधिकारी नहीं मिला। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष सतेंद्र बरुआ ने कहा कि विश्व धरोहर ताजमहल को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आगरा आते हैं। वहां पर्यटकों के सामने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाकर असामाजिक तत्वों द्वारा अपनी जेहादी मानसिकता का परिचय दिया है।

प्रांत अध्यक्ष सतेंद्र बरुआ का कहना है कि ताजमहल में पाकिस्तान समर्थक नारा लगाने से भारत की संप्रभुता को चुनौती दी गई है। ताज के अंदर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे उर्स समेत किसी भी धार्मिक गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जाए। जो आयोजन करने हों, बाहर किए जाएं।


टिप्पणियाँ