सितारों के मैदान में उतरने से राजधानी में लोकसभा चुनावों में बढ़ी रौनक


नयी दिल्ली, - राष्ट्रीय राजधानी में इस बार सात लोकसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी अनुभवी कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित के साथ ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह और क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर, सूफी गायक हंसराज अहीर, भोजपुरी अभिनेता एवं गायक मनोज तिवारी जैसे सितारों के मैदान में उतरने के कारण ये चुनाव देश भर की दिलचस्पी का केन्द्र बन गए हैं। दिल्ली की इन सीटों का प्रतिनिधित्व करने की दौड़ में करीब 350 उम्मीदवार उतरे हैं।

इन सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह और क्रिकेटर गौतम गंभीर, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, सहित अनेक जाने-माने उम्मीदवारों ने नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल किया।

कई उम्मीदवारों ने नामांकन करने से पहले तपती गर्मी में अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में रोड शो किए।

दिल्ली में 16 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद पिछले आठ दिनों में करीब 350 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

सोमवार तक 185 उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल करा चुके थे जबकि मंगलवार को 164 प्रत्याशियों ने नामांकन सौंपे। नामांकन वापस लेने की अंतिम समय सीमा 26 अप्रैल है।

कांग्रेस के सभी सात उम्मीदवारों - पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, चांदनी चौक से जयप्रकाश अग्रवाल, नयी दिल्ली से अजय माकन, उत्तर पश्चिम दिल्ली राजेश लिलोठिया, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित और दक्षिणी दिल्ली से ओलंपिक कांस्य विजेता विजेंदर सिंह - ने अपने नामांकन दाखिल किए।

भाजपा उम्मीदवारों में - उत्तर पश्चिम दिल्ली से पंजाबी गायक हंसराज हंस , दक्षिण दिल्ली से मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी, नयी दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी और पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर - ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए। पार्टी ने चांदनी चौक से केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा और उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को उतारा है।

आप ने चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी, दक्षिणी दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गूगन सिंह, नयी दिल्ली से ब्रजेश गोयल, पश्चिमी दिल्ली से बलवीर सिंह जाखड़ को उतारा है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, ''इस सीट से मेरी भावनाएं जुड़ी हैं क्योंकि दिल्ली में मैंने अपना पहला चुनाव इसी सीट से लड़ा था।'' 

पूर्वी दिल्ली से लवली और आप की आतिशी मार्लेना को चुनौती दे रहे गंभीर ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों पर नहीं, बल्कि जीत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

गंभीर ने कहा, ''मैं नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईमानदारी की पारी की शुरुआत कर रहा हूं। मैदान में मेरी अन्य उम्मीदवारों से प्रतिस्पर्द्धा नहीं है और मैं यहां पूर्वी दिल्ली के लोगों के साथ अपना विजन साझा करने आया हूं। मैं सकारात्मक एजेंडे के साथ लोगों के पास जा रहा हूं।'' 

दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विजेंदर सिंह ने कहा कि वह युवाओं और खेलों से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

नामांकन भरने के दौरान गंभीर एवं लवली के समर्थकों के बीच कुछ तनातनी हुई। भाजपा समर्थक मोदी के पक्ष में नारे लगा रहे थे जबकि कांग्रेस के समर्थक 'चौकीदार चोर है' के नारे लगा रहे थे।

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा।


टिप्पणियाँ