मोहान रोड पर परचून की दुकान चलाने वाले युवक की कुछ दिनों पहले सिगरेट का पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडे व हॉकी से पिटाई कर दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को दबा दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि उन दबंगों ने शनिवार को फिर से युवक पर फायर झोंका व धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में युवक का सिर फट गया और पैर टूट गया।
जानकारी के अनुसार मोहन रोड पर हरिकिशन परचून की दुकान चलाता है। आरोप है कि चार मार्च को कस्बे के अली खां, ईशु ने सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को पुन: अली खां अपने साथियों बाबर, समीर, मारूफ के साथ हरिकिशन की दुकान पर पहुंच गया और असलहे से फायर झोंक दिया लेकिन वह मिस हो गया। इसके बाद उन लोगों ने लोहे की राड और हॉकी से दुकानदार कुलदीप और उसके भाई ज्ञान चंद्र को पीटा। पिटाई से एक का सिर फट गया और दूसरे का पैर टूट गया। पीड़ित के अनुसार सभी दबंग सफेद जिप्सी से आए थे। इंस्पेक्टर सियाराम वर्मा के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध 147, 148, 149, 307, 504, 506, 325 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं।
टिप्पणियाँ