शिवपाल की पार्टी ने भी जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र



शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया। पीएसपी ने अपने घोषणा पत्र में किसान, मुसलमान व गरीबों पर खास फोकस किया है। इसमें खास बात यह है कि प्रसपा प्रमुख शिवपाल द्वारा जारी घोषणापत्र में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की फोटो गायब है। नेता जी की फोटो ना होने के संबंध में जब शिवपाल जी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है। शिवपाल ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र देश को नई दिशा देगा। इस घोषणा पत्र ही से ही देश प्रगति करेगा और समाजवाद आएगा। 


टिप्पणियाँ