शिव थापा ने लगातार चौथा पदक पक्का किया, सरिता और निखत भी सेमीफाइनल में
बैंकाक, (भाषा) शिव थापा (60 किग्रा) ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच कर इस प्रतियोगिता में अपना लगातार चौथा स्वर्ण पदक पक्का किया जबकि अनुभवी एल सरिता देवी (60 किग्रा) ने लगभग एक दशक में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का शानदार अभियान जारी रखा।
भारत के कुल आठ मुक्केबाज (चार महिला और चार पुरूष) क्वार्टर फाइनल्स में जीत दर्ज करके पदक दौर में जगह बनाने में सफल रहे।
विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले असम के 25 साल के थापा ने लाइटवेट वर्ग के एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड के रुजाकर्न जुनत्रोंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
सेमीफाइनल में उन्हें 2015 के रजत पदक विजेता कजाखस्तान के जाकिर सफीउल्लीन की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा।
दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन थापा ने एशियाई चैम्पियनशिप में 2013 में स्वर्ण, 2015 में कांस्य और 2017 में रजत पदक जीता था। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं।
महिलाओं के ड्रा में पूर्व विश्व चैम्पियन सरिता ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खंडित फैसले से कजाखस्तान की रिम्मा वोलोस्सेंको को हराकर पदक पक्का किया। इससे पहले 37 वर्षीय सरिता 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी और तब उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा) ने पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान की नजीम कीजाबे को हराया।
पिछली बार की रजत पदक विजेता मनीषा (54 किग्रा) ने भी फिलीपीन्स की पेटेसिओ जजा नीस को हराकर पदक पक्का किया जबकि पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) ने वियतनाम की हा थी लिन को हराकर अंतिम चार में जगह बनायी।
थापा के अलावा पुरूष वर्ग में सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), आशीष कुमार (75 किग्रा) और आशीष (69 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
आशीष कुमार ने सर्वसम्मति से किये गये फैसले में किर्गिस्तान के ओमेरबेक ऊलू बेह्झिगित को शिकस्त दी। शाम के सत्र में उनकी नामराशि के आशीष ने वियतनाम के तरान थो को 5-0 से हराया। सतीश ने कोरिया के किम दोइयोन को हराया। मुकाबले के दौरान भारतीय मुक्केबाज की दायीं आंख के ऊपर चोट लग गयी थी।
राष्ट्रमंडल मंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता नमन तंवर (91 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में जार्डन के हुसैन ईशाएश से 0-5 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। महिलाओं के वर्ग में नुपुर (75 किग्रा) भी उत्तर कोरिया की पाक उन सिम से हारकर बाहर हो गयी।
टिप्पणियाँ