शिमला में 19 साल की युवती से बलात्कार
शिमला, -) हिमाचल प्रदेश के शिमला में चलती कार में 19 साल की युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने सोमवार को बताया कि युवती ने 1515 गुड़िया हेल्पलाइन के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि रविवार रात करीब 10 बजे चलती कार में एक शख्स ने उसके साथ बलात्कार किया।
शुक्ला ने बताया कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि यह घटना तब हुई जब वह माल रोड से पैदल आ रही थी। यह इलाका ढली थाना क्षेत्र के तहत आता है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच, एक कार उसके पास आकर रूकी और उसे कार में जबरन बैठाया तथा चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया।
शुक्ला ने बताया कि ढली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ