शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी 100 फीसदी से ज्यादा सांसद निधि खर्च की


'खामोश' ऐसा कहने वाले एक्टर से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा 16वीं लोकसभा में पूरी तरह से खामोश रहे. उन्होंने पिछले पांच साल में लोकसभा में एक भी सवाल नहीं पूछा और न ही किसी चर्चा में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान सदन के पटल पर कोई प्राइवेट मेंबर बिल भी नहीं रखा. हालांकि सांसद निधि से खर्च करने के मामले में उन्होंने गजब का रिकॉर्ड बनाया. बीते 5 वर्षों में सांसद निधि खर्च करने के मामले में शत्रुघ्न सिन्हा बाकी सांसदों से कहीं आगे हैं.


शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना साहिब से सांसद हैं. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब से दूसरी बार साल 2014 में लोकसभा चुनाव जीता था. अब वो भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की योजना में हैं. साल 2014 से लेकर 2019 तक लोकसभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने भले ही एक भी सवाल नहीं पूछा हो, लेकिन सदन से बाहर अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते रहे.


लोकसभा में सवाल पूछकर सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का जायजा लेते हैं. साथ ही इस बात को लेकर सवाल उठाते हैं कि उनके इलाके में सरकार की ओर चलाई जा रहीं तमाम योजनाओं में से उनके संसदीय क्षेत्र में कौन सी योजना का लाभ पहुंचा और कौन सी योजना का लाभ नहीं पहुंचा. इसके जरिए सांसद सरकार की जवाबदेही भी बतलाते हैं. किसी भी सांसद द्वारा कोई सवाल पूछा जाता है या चर्चा के दौरान जो बात कही जाती है, वह लोकसभा की कार्यवाही में दर्ज होती है.


टिप्पणियाँ