विपुलम फाउंडेशन की ओर से इस वर्ष का विपुलम सम्मान मशहूर शायर वसीम बरेलवी को दिया जाएगा। विपुलम युवा सम्मान ओज कवि जगदीप अंचल को दिया जाएगा और विपुलम विदुषी सम्मान गाजीपुर की कवयित्री रश्मि शाक्य को दिया जाएगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष आत्मप्रकाश मिश्र ने रविवार को बताया कि 14 अप्रैल को गोमतीनगर के विपुलखंड-3 पार्क में होने वाले समारोह में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, विपुलम संरक्षक डॉ. आरएस दुबे की मौजूदगी में कवियों को यह सम्मान दिया जाएगा। सम्मान के तहत वसीम बरेलवी को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और 21 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। विपुलम युवा और विपुलम विदुषी सम्मान में क्रमश: 11-11 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। गोमतीनगर की संस्था विपुलम की ओर से यह पारंपरिक समारोह 14 साल से लगातार हो रहा है। अब तक डॉ. अशोक चक्रधर, सोम ठाकुर, गोपालदास नीरज, हरिओम पवार, मणिक वर्मा, डॉ. विष्णु सक्सेना, उदय प्रताप सिंह, प्रदीप चौबे, संतोषानंद, ओमप्रकाश आदित्य, असरानी, सुरेन्द्र शर्मा और सूर्य कुमार पांडेय को यह सम्मान दिया जा चुका है। सम्मान के बाद होने वाले कवि सम्मेलन में मेरठ के धरमजीत सरल, ओंकार गुलशन, हरदोई केसुखदेव पांडेय सरल, महेन्द्र पाल सिंह, लखनऊ केसर्वेश अस्थाना समेत तमाम कवि शामिल होंगे।
टिप्पणियाँ