सम्भल में दो मासूम भाइयों की जलकर मौत
सम्भल (उप्र) (भाषा) जिले के गुन्नौर थानाक्षेत्र में सोमवार को एक झोपड़ी में आग लग जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
गुन्नौर के कोतवाल रवीन्द्र प्रताप ने बताया कि क्षेत्र के भजांगी गांव में एक झोपड़ी में संजू (6) सो रहा था जबकि उसके दूसरे भाई ललतेश (8) ने खेल..खेल में माचिस की तिल्ली जला दी जिससे झोपड़ी में आग लग गई। इसमें दोनों बच्चों की जलकर मौत हो गई
टिप्पणियाँ