रेलवे टिकट दलाली में महिला लिपिक गिरफ्तार


ललितपुर। ई-टिकट का लाइसेंस लेकर फर्जी आईडी से रेलवे काउंटर पर टिकटों की दलाली के मामले में साढ़े चार महीने पहले एक आरोपी को गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में आरपीएफ ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को आरपीएफ ने रेलवे टिकट काउंटर पर तैनात महिला लिपिक प्रतिभा दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। आरपीएफ ने यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट से मिले वारंट के बाद की है। इसके बाद उसे झांसी ले जाकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

19 नवंबर को रेलवे टिकटों की दलाली की सूचना पर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से पहले चुंगी तिराहा के पास ई-टिकट बेचने वाले ट्रैवल्स की दुकान पर छापा मारा था। पूछताछ के दौरान ई-टिकट संचालक गांधीनगर निवासी चंद्रदीप पुरोहित ने बताया था कि उसे आईआरसीटीसी द्वारा ई-टिकट जारी करने का अधिकृत लाइसेंस प्राप्त है। उसके पास एक आईडी भी मिली। आरपीएफ ने उसके पास उस समय कुल 75 टिकट बरामद किए थे, जिनमें 17 ई-टिकट और बाकी 58 टिकट रेलवे की विंडों से बनाए गए शामिल थे। इनकी कीमत एक लाख तीस हजार 738 रुपये बताई गई थी। आरपीएफ ने एक लैपटॉप, प्रिंटर व दो मोबाइल फोन भी जब्त किए थे।

आरपीएफ ने टिकट दलाली के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की जांच आरपीएफ के एसआई हरीराम यादव को दी गई थी। जांच में टिकट विंडों पर तैनात महिला क्लर्क प्रतिभा दुबे की संलिप्तता पाई गई, जिस पर आरपीएफ ने मजिस्ट्रेट से प्राप्त वारंट के आधार पर क्लर्क को रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसे झांसी में रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।


टिप्पणियाँ