रामपुर में प्रसपा उम्मीदवार समेत पांच के नामांकन पत्र खारिज, अब 12 प्रत्याशी मैदान में


लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए। इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के संजय सक्सेना भी शामिल हैं। उनकी ओर से पूरे प्रस्तावक प्रस्तुत नहीं किए गए थे।तीसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को नामांकन दाखिल होने के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप जिलाधिकारी टांडा घनश्याम त्रिपाठी ने सभी नामांकन पत्रों की जांच की। इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रत्याशी संजय सक्सेना को दस प्रस्तावक देने थे, जबकि उन्होंने महज चार ही प्रस्तावक दिए थे। ऐसे में उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।

वहीं, जन सेवा सहायक पार्टी के प्रत्याशी जगत सिंह को भी दस प्रस्तावक देने थे, लेकिन उन्होंने प्रस्तावकों में एक अपना नाम भी शामिल कर लिया था, जिसके बाद उनका नामांकन पत्र भी खारिज कर दिया गया। इसके अलावा मुस्लिम मजलिस उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी मोहम्मद आजम सैफी, निर्दलीय संजय कुमार अरोड़ा, कृपाल सिंह का नामांकन पत्र भी खारिज हो गया। इनके प्रस्तावक भी पूरे नहीं थे, तो प्रविष्टियां गलत थीं। रामपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से पांच के नामांकन खारिज हो गए। अब 12 प्रत्याशी बचे हैं।


टिप्पणियाँ