रामपुर दोपहर 3 बजे तक हुआ 49. 12 प्रतिशत मतदान
रामपुर - लोकसभा सीट के लिए आज हो रहे मतदान में दोपहर 3 बजे तक 49 . 12 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमे रामपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत शहर विधानसभा सीट में सबसे कम 42 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि बिलासपुर में 52 . 49 और सुआर विधानसभा सीट पर 52 . 56 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही मिलक में 48. 83 तो चमरौवा में 49. 72 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वही प्रदेश की बाकि सीटों पर मतदान प्रतिशत निम्न है
दोपहर 3 बजे तक का मतदान
मुरादाबाद 49.54%
रामपुर 49.12 %
सम्भल 47.36%
फिरोजबाद 46.58%
मैनपुरी 44.38%
एटा 49.55%
बदायूं 43.20%
आँवला 45.48%
बरेली 47.72%
पीलीभीत 48.02%
टिप्पणियाँ