राज्यपाल से मिली ‘जीनियस’ बहनें
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज जीनियस बहनें नाम से प्रसिद्ध बीसलपुर-पीलीभीत निवासी 12 वर्षीय हनी सिंह तथा 9 वर्षीय हँसी सिंह ने राजभवन में भेंट की। राज्यपाल ने हनी एवं हँसी सिंह को अपनी पुस्तक चरैवेति!चरैवेति!! की हिन्दी प्रति भेंट की। बच्चियों के साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की बहनें अनेक मंचों पर अपनी स्मरण शक्ति का प्रदर्शन करने के साथ-साथ शैक्षिक, स्वच्छता एवं पर्यावरण आदि के लिये जागरूकता अभियान में सक्रिय हैं। जीनियस बहनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, नई दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविन्द केजरीवाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ