राज्यपाल ने नवसंवत्सर, गुडी पाडवा एवं नवरात्र की शुभकामनाएं दी



उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने भारतीय नववर्ष प्रतिपदा नवसंवत्सर 2076, नवरात्र, गुडी पाडवा एवं चेटीचंद जयंती के अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय काल गणना के अनुसार प्रतिपदा नवसंवत्सर के दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक इसी दिन हुआ था। इस दिन से ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र भी आरम्भ होते हैं। इस पर्व को हम सभी देशवासी शक्ति उपासना के रूप में भी मनाते हैं। देश में नवसंवत्सर के पर्व को अनेक नामों से मनाया जाता है, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गोवा में गुडी पाडवा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में प्रतिपदा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में युगादी, कश्मीर में नवरेह तथा सिंधी लोग इसे चेटीचंद जयंती के रूप में मनाते हंै।

श्री नाईक ने कहा है कि यह नूतन वर्ष सभी के लिये खुशियों और समृद्धि का संदेश लाये और समाज में सौहार्दपूर्ण एवं शांतिमय वातावरण बना रहे। नये वर्ष में हम सभी को संकल्प लेना चाहिये कि हम अपनी सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बनेंगे।

टिप्पणियाँ