पुलिस से छुड़वाने के नाम पर ठगे सात हजार रुपये


मोहम्मदी। कोतवाली क्षेत्र के गांव भोगियापुर में शराब पीकर पत्नी और बच्चों को मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। बाद में सुलह समझौता कराकर छोड़ दिया, लेकिन पुलिस से छुड़वाने के नाम पर दलाल ने महिला से सात हजार रुपये ठग लिए। पुलिस अब दलाल का पता लगा रही है।क्षेत्र के गांव भोगियापुर में फूलमती के पति छुटक्के शराब पीकर आए दिन घर में पत्नी और बच्चों को मारता पीटता था। तंग आकर चार अप्रैल को पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे कोतवाली ले आई। उधर महिला ने अपने पति को छुड़वाने के लिए गांव के लोगों से कहा। महिला ने बताया कि गांव के एक दलाल ने पति को छुड़वाने के लिए उससे पुलिस के नाम पर सात हजार रुपये ले लिए। अगले दिन पुलिस ने छुटक्के को समझाकर पति पत्नी में सुलह कराकर उसे घर भेज दिया। इसी बीच पत्नी ने पुलिस को यह भी बताया कि अपने पति को छुड़वाने के लिए गांव के एक व्यक्ति ने सात हजार रुपये ठगे हैं तो पुलिस सन्न रह गई। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। पति पत्नी का आपसी विवाद था। उसे समझाकर छोड़ दिया गया। यदि पुलिस के नाम पर किसी ने पैसे लिए है तो उसकी जांच की जाएगी। पता चला है कि पुलिस के डर से रुपये लेने वाला ठग गांव से फरार है।


टिप्पणियाँ