प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजियाबाद मेंरोड शो किया


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 की प्रभारी  प्रियंका गांधी वाड्रा  ने एक दिन के कार्यक्रम के दौरान आज गाजियाबाद में भव्य रोड शो किया। आम जनता, कांग्रेस पार्टी के नेताआंे एवं कार्यकर्ताओं के अद्भुद जोश ने रोड शो को ऐतिहासिक बना दिया। जहां से भी आदरणीया प्रियंका गांधी वाड्रा जी का काफिला गुजरा हर तरफ उत्साहित आम जन सड़क और बहुमंजिली इमारतांे से पुष्पवर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया। कहीं पर  प्रियंका गांधी वाड्रा जी सहजता एवं सरलता के साथ लोगों से बातें करती हुई उनके दुख-दर्द को समझती नजर आयीं तो कहीं महिलाओं के साथ शेल्फी लेती हुई दिखीं। इस अभूतपूर्व स्वागत में उमड़ी भीड़ गाजियाबाद के जनादेश को अभिव्यक्ति देती हुई प्रतीत हुई। कार्यक्रम के आरम्भ में गाजियाबाद से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार आदरणीया डाॅली शर्मा ने दिल्ली-उ0प्र0 सीमा पर स्थित एलीवेटेड रोड पर आदरणीया प्रियंका गांधी वाड्रा जी का स्वागत कर रिसीव किया। 

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि शहीद भगत सिंह चैक पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तत्पश्चात घण्टाघर मेन मार्केट होते हुए रमतेराम रोड से आम जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए डासना गेट पहुंचीं जहां पर हजारों की संख्या में मौजूद स्थानीय महिलाओं, पुरूषों एवं विशेषकर युवाओं द्वारा गगनभेदी नारों से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर चार-चार मंजिला इमारतों पर भारी संख्या में मौजूद महिलाओं, युवाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रियंका  का स्वागत किया गया। इसके पश्चात जटवाड़ा होते हुए मालीवाड़ा चैक पर पहुंचकर एक जनसभा को सम्बोधित किया। रोड शो के दौरान उन्होने एक बच्चे को उठाकर गले से लगा लिया और एक गरीब महिला की व्यथा-कथा सुनकर वह द्रवित हो गयीं तथा पार्टी की प्रत्याशी को कल उनके घर जाकर उनकी समस्याओं का निदान करने का निर्देश भी दिया। डाॅली शर्मा जी कल उक्त महिला से मिलने उनके घर जा रही हैं। जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया भर का दौरा करते हैं जापान गये वहां गले लगे, पाकिस्तान गये वहां बिरयानी खायी, चीन गये वहां गले लगे लेकिन वाराणसी में उन्हें किसी ने भी किसी गरीब परिवार से गले लगते नहीं देखा। उन्होने कहा कि, ‘‘यह सिर्फ प्रचार की सरकार है। इनके प्रचार से धोखे में मैं भी आ गयी थी किन्तु 15 दिन पहले जब वाराणसी गयी तो सोचा कि मोदी जी ने बहुत काम किया होगा, लोगों के बीच गए होंगे, मगर वहां के लोगों ने मुझे बताया कि मोदी जी ने बड़ी-बड़ी रैलियों के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होने कहा कि अगर पीएम मोदी ने काम किया है तो अपनी उपलब्धियां गिनायें। उन्होने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री देश के लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। जो कोई भी सवाल करता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है चाहे वह नौजवान है, किसान है, आशा बहू है या शिक्षा मित्र है। किसानों पर गोलियां बरसायी गयीं और छोटे व्यापारियों को जीएसटी के कारण तबाह और बर्बाद कर दिया गया। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की राजनीति है जो गरीबों के लिए न्याय की बात करती है, 72 हजार रूपये हर साल देने की बात करती है, भाजपा की नकारात्मक राजनीति से देश का भला नहीं हो सकता इसलिए युवाओं एवं महिलाओं को आगे आने का आवाहन किया। 

टिप्पणियाँ