फूलपुर लोस सीट से अपना दल(कृष्णा) समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज निरंजन को रविवार को रोड शो निकालने का अनुमति नहीं मिल सकी। लालगोपालगंज से सोरांव के बीच रोड शो निकलना था लेकिन अनुमति न मिलने की वजह से झाम हो गया। कई जगह अफसरों से किचकिच हुई। अंतत: 10 गाड़ियों का उनका काफिला सड़कों से गुजर सका। इस दौरान नुक्कड़ सभा में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र-प्रदेश सरकारों पर जमकर हमला बोला। अलोपी बाग पटेल संस्थान में पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। इस चुनाव में जनता उनके झूठ का जवाब देगी।
वहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गरीबी पर वार के वादे से सत्ताधारी दल के नेता बौखला गए हैं। इसके बाद फूलपुर, बाबूगंज, सहसो अंदावा होते हुए वह अलोपी बाग स्थित पटेल संस्थान पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, अद(कृष्णा) के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदेश प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, श्याम कृष्ण पांडेय, फुजैल हाशमी, शहर अध्यक्ष नफीस अनवर, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, रघुनाथ द्विवेदी,सुधाकर तिवारी, गौरव पांडेय,अंशुमन मौर्या, डॉ. मजहर आलम, बृजेश सिंह, विनय दुबे, संतोष मिश्रा, कमला कांत, रामकिशुन पटेल जितेंद्र तिवारी, अभिन्न वार्ष्णेय समेत तमाम नेता मौजूद थे।
मुंडेरा से रोड शो के लिए मिली अनुमति
प्रयागराज। फूलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज निरंजन का रोड शो सोमवार को मुंडेरा से रेलवे जंक्शन तक निकाला जाएगा। कांग्रेस नेता जावेद उर्फी ने बताया कि इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
टिप्पणियाँ