प्रसपा प्रत्याशी डॉ. रश्मि यादव आचार संहिता उल्लंघन में फंसीं, बिना अनुमति काफिला ले जाने का आरोप


एटा लोकसभा क्षेत्र की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की प्रत्याशी डॉ. रश्मि यादव के खिलाफ सदर कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। नामांकन के दौरान बिना अनुमति के वाहनों का काफिला ले जाकर आचार संहिता की अवहेलना करने का इन पर आरोप है।


 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की प्रत्याशी डॉ. रश्मि यादव ने जब अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उस दौरान कासगंज नगरपालिका परिसर के बाहर उनके समर्थक एकत्रित हुए थे। कारों के काफिले के साथ वह कलक्ट्रेट मुख्यालय पर नामांकन करने पहुंचीं। 

वाहनों की अनुमति न होने पर सोरों गेट पुलिस चौकी के इंचार्ज सत्येंद्र पाल सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद शनिवार की देर सायं प्रत्याशी डॉ. रश्मि यादव के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। सदर कोतवाली निरीक्षक दिनेश दुबे ने बताया कि प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। 


टिप्पणियाँ