प्रधानमंत्री भाषा की मर्यादा भूले : अनिल दूबे
लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जी राष्ट्रीय लोकदल, सपा और बसपा गठबंधन से इतना भयभीत है कि उल जलूल बयानबाजी पर उतर आयें हैं और प्रधानमंत्री जी निम्नस्तरीय भाषा का प्रयोग करके अपने पद की गरिमा के विपरीत आचरण कर रहे हैं।
आज भाजपा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रालोद प्रमुख चौ0 अजित सिंह और उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये दुबे ने कहा कि 2014 में पूरे पष्चिमी उ0प्र0 को दंगों की आग में झोंकने वाले तथा साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाली भाजपा दूसरों पर झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह आभास हो चुका है कि इस चुनाव में उनके सम्प्रदायवाद के बाण की क्षमता कुंद हो चुकी है और उनकी जातिवादी रणनीति की समाज ने हवा निकाल दी है और देष का किसान और नौजवान पिछले 5 वर्षो में भाजपा के जुमले और प्रलोभन सुनते सुनते ऊब गया है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में किसान नौजवान, अल्पसंख्यक महिला सभी पीडित हैं।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव मंे भाजपा का कोई मुददा चलने वाला नहीं है। पष्चिमी उ0प्र0 में पहले और दूसरे चरण में होने वाले चुनाव मेेें मुददा किसान और नौजवान ही रहेगा। यहां की जनता गन्ना और आलू की समस्याओं पर अपने साथ हुये छल को भूली नहीं है। स्वामी नाथन आयोग की सिफारिषें लागू न होना और 16 हजार करोड से भी ज्यादा गन्ना मूल्य बकाया होना, गन्ने का समर्थन मूल्य लागत का डेढ गुना न करना इन सभी मुददों को लेकर जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी।
टिप्पणियाँ