पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के नानपारा - नैपालगंज रोड खण्ड पर आज मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक ने मंडल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ संरक्षा के परिप्रेक्ष्य में ’फुट प्लेट’ निरीक्षण किया ।


पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के नानपारा - नैपालगंज रोड खण्ड पर आज मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक ने मंडल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ संरक्षा के परिप्रेक्ष्य में ’फुट प्लेट’ निरीक्षण किया ।     

      इसके पष््चात , मंडल रेल प्रबंधक महोदया ने नैपालगंज रोड स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय , ’लोको पायलट रेस्ट रुम’ तथा बहराइच स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय ,  सरकुलेटिंग एरिया , रेलवे सुरक्षा बल की बैरक व यात्री सुविधाओं आदि का गहन निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों से परिचर्चा की एवं सम्बंधित शाखाधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदया की उपस्थिति में लोको पायलट एवं गार्ड संवर्ग हेतु बहराइच स्टेशन स्थित नवनिर्मित क्रू लाबी का शुभारम्भ लोको पायलट/ बहराइच रामाप्रसाद राय द्वारा किया गया। नवनिर्मित क्रू लाबी में क्रू प्रतीक्षालय, मुख्य क्रू नियंत्रण कक्ष , तीन बेडों का क्रू विश्राामालय , प्रसाधन एवं ’हाॅल’ की सुविधा प्रदान की गई है। 

        इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।) बी.पी.सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक/गोण्डा मनीष कुमार एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर  उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ