पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां कांग्रेस में शामिल।




नई दिल्ली  - पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां आज बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी जायोतिरादित्या सिंधिया ने दिल्ली में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
    नवाब काजिम अली खां पांच बार विधायक बन चुके हैं। वह बसपा सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री तथा सपा शासन में पर्यटन निगम के चेयरमैन (राज्यमंत्री) रहे हैं।
नवाब काजिम अली खां पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे। इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गये थे। बसपा से वह विधान सभा चुनाव लड़े थे। वह बसपा में ही थे, लेकिन सक्रिय राजनीति से दूर थे। आज उनकी कांग्रेस में वापसी बड़ा कदम है।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी जायोतिरादित्या सिंधिया के साथ कांग्रेस मुख्यालय जाकर सदस्यता फार्म पर हस्ताक्षर किये।



टिप्पणियाँ