फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। भाजपाइयों की शिकायत के बाद युवक के विरुद्ध पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामला यूपी के सहारनपुर जनपद का है।पुलिस के अनुसार युवक बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा मोहन का रहने वाला है जिसकी पहचान रवि कुमार पुत्र सुरेश के रूप हुई है। युवक पर पीएम मोदी के लिए फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने की पोस्ट डालने का आरोप है। शनिवार को थाने पहुंचे भाजपाइयों ने थानाध्यक्ष बड़गांव को बताया कि अंबेहटा मोहन के एक युवक ने पीएम मोदी के प्रति सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है।
थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अंबेहटा मोहन निवासी रविकुमार पुत्र सुरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। थाने पहुंचने वालों में आदेश त्यागी, मनोज, नितिन, सन्नी वर्मा, विक्की, कुक्कन, गौरव, अमन, संजय आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ