नियमों का सख्ती से पालन कर रहा हूं :सीईओ
अमरावती, ) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के आरोपों पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा कि वह नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अपना काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायडू ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि राज्य के सीईओ आदर्श आचार संहिता को लागू करने के नाम पर 'अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर काम कर रहे हैं'।
द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मुख्यमंत्री ने पत्र में जो लिखा है, मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। मैं केवल सीईसी द्वारा जारी निर्देशों को लागू करुंगा।''
उन्होंने कहा, ''मैं अपने फैसले नहीं ले रहा हूं। मैं सख्ती से पुस्तक के हिसाब से चल रहा हूं और सीईसी के आदेशों का पालन कर रहा हूं।''
भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) पर आंध्र प्रदेश के साथ भेदभाव के मुख्यमंत्री के आरोपों पर सीईओ ने कहा कि वह राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
टिप्पणियाँ