मोदी जी की सेना' कहने पर योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग की नसीहत


चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने भाषणों को लेकर सचेत रहने के लिए कहा है. योगी आदित्यनाथ को एक भाषण के दौरान 'मोदी जी की सेना' कहने के बाद ये नसीहत दी गई है.


चुनाव आयोग ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सेना से जुड़े संदर्भों का राजनीतिक उद्देश्यों हेतु प्रयोग न करने एवं भविष्य में सचेत रहने की सलाह दी जाती है.


योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान ग़ाज़ियाबाद में एक रैली में भारतीय सेना के लिए 'मोदी जी की सेना' शब्द का इस्तेमाल किया था. विपक्ष ने इसे सेना का अपमान और राजनीतिक इस्तेमाल बताते हुए विरोध किया था.


ग़ाज़ियाबाद में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ''कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और 'मोदी जी की सेना' उन्हें सिर्फ़ गोली और गोला देती है. यह अंतर है.''


टिप्पणियाँ